India win toss, opt to bat first against South Africa, South Africa lead the three-match series 2-0. India have never lost a Test at the Wanderers where they've played four Tests.Team India have been severely affected by chopping and changing but that is set to continue with Ajinkya Rahane and Bhuvneshwar Kumar likely to come back. Overcast conditions and green surface will make it difficult to bat and a haven for the seamers. watch this video for more details.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है। टीम इंडिया ने जोहानसबर्ग टेस्ट के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन की जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है।इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में एक परिवर्तन किया है। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की जगह एन्डिल फेह्लुक्वायो को शामिल किया गया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |